Bajaj Qute R60: 45 की माइलेज, कीमत सिर्फ इतनी, हाईवे पर दौड़ेगी बाइक जैसे खतरनाक, गरीबो का बादशाह को देखो

Bajaj Qute R60 : अगर आप लेना चाहते हैं चार पहिया लेकिन आपके पास नहीं है, रुपए ज्यादा | तो आपके लिए बाजार में आ चुकी है, 38 से 45 किलोमीटर की देने वाली माइलेज फोर व्हीलर कार Bajaj Qute 2025 | Bajaj Qute Top Speed हाईवे पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है | गाड़ी में 216 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है , जिससे कम खपत में ज्यादा माइलेज लोगों के लिए मिलेगी | गाड़ी सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन में उपलब्ध होने वाली है |

अगर आप भी अब अपनी छोटी-छोटी जरूरत एवं छोटी-छोटी जगह से सामान लेने के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो Bajaj Qute 2025 आपके लिए एक जबरदस्त का ऑप्शन है | तो चलिए आपकी जानकारी के लिए नीचे सारे जरूरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया जा रहा है | एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें –

Bajaj Qute R60 Specifications 2025

Specification Details
Fuel Type Petrol / CNG
Engine 216.6 cc Single Cylinder, 4-Stroke
Max Power 13.1 PS @ 5500 rpm (Petrol)
Max Torque 18.9 Nm @ 4000 rpm (Petrol)
Transmission 5-Speed Manual
Top Speed 70 km/h
Mileage Up to 35–45 km/l (Petrol) / 43 km/kg (CNG)
Fuel Tank Capacity 8 Litres (Petrol) / 35 kg (CNG tank)
Seating Capacity 4 Seater
Body Type Quadricycle
Length x Width x Height 2752 mm x 1312 mm x 1650 mm
Wheelbase 1925 mm
Ground Clearance 180 mm
Turning Radius 3.5 meters
Kerb Weight 451 kg (Petrol) / ~500 kg (CNG)
Brake Type Drum (Front & Rear)
Steering Type Manual
Safety Features Seat Belts, Metal Roof, Side Impact Bars

Read Also –

सिर्फ ₹5 लाख में गरीबो की क्यूट इलेक्ट्रिक गाडी, 250 KM की रेंज

Bajaj Qute Engine Capacity बजाज क्यूट कार इंजन डिटेल्स

Bajaj Qute R60 में 216 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध है | इस फोर व्हीलर के लिए सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन मिल रही है | 5-Speed Manual ट्रांसमिशन के साथ आती है | जिसकी मदद से गाड़ी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हाईवे पर दौड़ सकती है |

और बैठने के लिए अधिकतम 4 सीट उपलब्ध है | जो लोगों की हर रोज की जरूरत को देखते हुए गाड़ी को सफिशिएंट बनाती है |

Bajaj Qute Mileage बजाज क्यूट कार की माइलेज

Bajaj Qute R60 की माइलेज हाईवे के लिए 35–45 km/l (Petrol) वर्जन में मिल जाती है | और सीएनजी की बात करें तो उसके लिए 43-45 km/kg (CNG) तक हो सकती है |

हालांकि गाड़ी की माइलेज चलाने वाले ड्राइवर के ऊपर निर्भर करती है |

Read Also – Kia Clavis Price On Road 2025: खतरनाक से भी ऊपर किआ

Bajaj Qute Car Fuel Tank Capacity बजाज क्यूट कार की फ्यूल कैपेसिटी

Bajaj Qute R60 की माइलेज को पूरा करने के लिए पेट्रोल के लिए 8 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है | और CNG के लिए 35 लीटर की सीएनजी टैंक दी गई है जो कंपनी फिटेड दी जाती है |

जिससे गाड़ी कुल मिलाकर एक बार सीएनजी की टैंक फुल करने पर 1500 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर सकता है | हालांकि इसके लिए एक्सपीरियंस ड्राइवर भी होना चाहिए | अच्छी माइलेज लेने के लिए |

Bajaj Qute R60
Bajaj Qute R60

Bajaj Qute on Road Price बजाज क्यूट कार की ऑन रोड प्राइस

Bajaj Qute R60 की कीमत कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है | हालांकि गाड़ी की कीमत 90000 से लेकर 2.5 लाख रुपए के बीच में होने वाली है |

गाड़ी पेट्रोल वर्जन और सीएनजी वर्जन में अलग-अलग जगह पर उपलब्ध होने वाली है |

आपकी जानकारी के लिए हमारी और से पूरी कोशिश की गयी है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो, तो हमारे साथ फ्री में व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं | जिससे आपको ऐसे ही गाड़ियों से संबंधित लेटेस्ट खबरें और अपडेट मिलती रहे |

FAQs

बजाज क्यूट रे 60 की भारत में कीमत क्या है?

  • बजाज क्यूट R60 की कीमत 90000 से लेकर 2 लाख के बीच में हो सकती है

बजाज क्यूट की ऑन रोड कीमत क्या है?

  • अभी कंपनी की तरफ से कुछ भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है कीमत के लिए

बजाज क्यूट डीजल का माइलेज कितना है?

  • बजाज Qute की डीजल के Version में नहीं आती है |

Leave a comment

CLOSE AD